<p>कोटा शहर के चंबल गार्डन रोड पर खड़ी एक कार में 7 फीट लंबा सांप मिला, जिससे हड़कंप मच गया. कोमल राठौर ने सूचना मिलने पर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया। शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी का बोनट खोला. सूचना मिलने के बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने कार का बोनट खोलकर सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. यह सांप धामन प्रजाति का था, जो कि आमतौर पर गैर-विषैला होता है. गाड़ी चालू करने पर सांप की जान जाने का खतरा था, लेकिन समय पर मदद से सांप को बचाया गया. फोरेस्ट अधिकारी भवानी सिंह जादौन को सांप को सुरक्षित जगल में छोड़ दिया. </p>