Surprise Me!

'साथ रहेंगे, साथ लड़ेंगे..', ठाकरे बंधुओं का ऐलान, समर्थकों का जोश हाई

2025-07-05 11 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में हुई 'मराठी विजय दिवस' रैली में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे करीब दो दशक के बाद एक साथ मंच पर नजर आए। इस मौके पर दोनों भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी, जिससे समर्थकों का उत्साह डबल हो गया। इस कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे और राज ठाकर ने मराठी भाषा पर अपनी बातें रखीं और भविष्य में हमेशा साथ रहने का वादा किया।<br /><br />#maarathivijaydiwas, #उद्धव ठाकरे, #उद्धवठाकरेकाभाषण, #उद्धवठाकरेकाबयान, #मराठीविजयदिवस, #मराठीविजयदिवसरैली, #thackeraybrother, #uddhavthackeray, #rajthackeray, #maarathi<br />

Buy Now on CodeCanyon