राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत हरयाळो राजस्थान अभियान का शनिवार को शुभारंभ किया गया। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्या नील कमल जोशी व सामाजिक कार्यकर्ता मेघसिंह जैमला के सानिध्य में विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए और विद्यार्थियों को वितरित भी किए गए। विद्यालय में लगाए गए पौधों पर ट्री-गार्ड भी लगाए गए। इन पौधों को प्रतिदिन पानी पिलाने की जिम्मेवारी विद्यार्थियों ने ली। प्रधानाचार्या जोशी ने कहा कि पौधे धरती के आभूषण है। उन्होंने मानसून की सीजन में अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने और पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। सामाजिक कार्यकर्ता मेघसिंह ने कहा कि राजस्थान पत्रिका सामाजिक सरोकारों के तहत कई अभियान संचालित करती है। इनमें अमृतम् जलम् व हरियाळो राजस्थान प्रमुख है, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते है। व्याख्याता अनिल शर्मा ने हरयाळो राजस्थान जैसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेने और बारिश के मौसम में अधिकाधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया। इस मौके पर नारायणसिंह, सज्जनसिंह, मदनलाल, भंवरीदेवी, निर्मला, कमला सहित स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।