<p>नई दिल्ली: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में रहने वाले 17 वर्षीय अर्जव जैन ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल कर दिल्ली का नाम रोशन किया. कड़कड़डूमा इलाके के भाई परमानंद विद्या मंदिर के इस होनहार छात्र की कामयाबी ने न सिर्फ परिवार बल्कि स्कूल, शिक्षकों और पूरे मोहल्ले को गर्व से भर दिया. अर्जव की स्कूली शिक्षा भाई परमानंद विद्या मंदिर से हुई है और वह बचपन से ही एक होना हर छात्र है. दसवीं के एग्जाम में अर्जव जैन नें 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किया था, जबकि 12वीं की परीक्षा में अर्जव को 98.8 प्रतिशत अंक मिला है.</p><p>ईटीवी भारत से बात करते हुए अर्जव का कहा कि वह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं और इसी दिशा में उन्होंने जी-जान लगाकर मेहनत की. अर्जव ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि परीक्षा अच्छी जाएगी, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे देशभर में टॉप रैंक हासिल करेंगे. अर्जव के मुताबिक, CUET-UG परीक्षा के लिए उसने कोई स्पेशल तैयारी नहीं की, 12वीं की पढ़ाई पर ही फोकस किया.</p>