Surprise Me!

Watch Video: दिन भर उमस, शाम को बूंदाबांदी भी नहीं दिला पाई राहत

2025-07-05 100 Dailymotion

गर्मी व उमस से बेहाल स्वर्णनगरी के बाशिंदों को शनिवार को भी राहत नहीं मिली। दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर बना रहा। दोपहर में तेज धूप भी खिली। शाम को एक बार मौसम ने करवट ली और आसमान बादलों से घिर गया। इस दौरान बंूदाबूंदी का दौर शुरू हो गया। यह दौर 10 मिनट तक चला, जिससे शहर के गली-मोहल्ले व सडक़ मार्ग पानी से तरबतर हो गए। उसम से बेहाल शहरवासियों को रात को तेज बारिश की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा। बूंदाबांदी के बाद फिर से उमस का असर बढ़ गया। इस दौरान बिजली की आंख मिचौनी ने कोढ़ में खाज की स्थिति कर दी।

Buy Now on CodeCanyon