पुरी, ओडिशा: पुरी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा समापन की ओर है। पुरी में बाहुड़ा यात्रा समारोह चल रहा है। बाहुड़ा यात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा अपने निवास श्रीमंदिर में विराजमान हो जाएंगे। इस यात्रा में भी हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। यात्रा के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। <br /><br />#RathYatra2025, #Jagannath, #Jagannathchariot, #Jagannathrath, #Rathyatra2025, #RATHyatranews