जम्मू: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा जारी है। जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था शनिवार को रवाना हो गया है। जत्थे की रवानगी के वक्त "भोले बाबा की जय" के जयघोष से वातावरण गूंज उठा और श्रद्धालुओं में ग़ज़ब का उत्साह देखने को मिला। सभी श्रद्धालु सरकार और प्रशासन की ओर से किए गए प्रबंधों से काफी खुश दिखे। कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो यात्रा में अपने साथ सिंदूर का पौधा ले जा रहे हैं, जिसे वे ऑपरेशन सिंदूर की याद में वहां रोपेंगे। <br /><br />#AmarnathYatra2025 , #AmarnathYatraNews, #amarnathyatranewsinhinditoday, #amarnathyatranews, #amarnathyatranewsupdate, #amarnathyatranewstodayliveinhindi, #amarnathyatranews2025