Surprise Me!

Kargil War के शहीद जवान उदय मान सिंह को याद कर भावुक हुईं मां

2025-07-06 9 Dailymotion

जम्मू, जम्मू कश्मीर: देश कारगिल विजय दिवस की 26वीं सालगिरह मना रहा है। कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हुए शहीद होने वाले भारत मां के वीर सपूतों में से एक थे जम्मू के उदय मान सिंह, 4 जून 1999 को 18 ग्रेनेडियर्स की टुकड़ी के साथ दो अन्य बटालियनों को टाइगर हिल पर कब्जा करने का काम सौंपा गया था, देर शाम ये ऑपरेशन शुरू किया गया और अगली सुबह इसका हिस्सा रहे उदय मान सिंह ने राष्ट्र की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उदय मान सिंह की मां कहती हैं कि 26 साल बाद भी उन्हें अपने इकलौते बेटे की कमी तो खलती है लेकिन उसकी शहादत पर उन्हें गर्व है।<br /><br /><br />#KargilVijayDiwas #UdayManSingh #TigerHillHero #KargilWar1999 #MartyrsOfIndia #PrideAndSacrifice #IndianArmy #JammuBraveheart #26YearsOfKargil #NationSalutes <br />

Buy Now on CodeCanyon