Surprise Me!

जापान का ऐतिहासिक कांडा म्योजिन मंदिर प्राचीन परंपरा का अद्भुत संगम, देखें वीडियो

2025-07-06 10 Dailymotion

<p>जापान के टोक्यो के व्यापारिक जिले के बीच में पवित्र कांडा म्योजिन 1300 साल पुराना तीर्थस्थल है. इसकी मौजूदगी शहर की व्यावसायिक नब्ज के साथ गहराई से जुड़ी हुई है. सालों से उद्यमी और व्यवसायी यहां प्रार्थना करने और समृद्धि और कामयाबी के लिए आशीर्वाद मांगने आते हैं. कांडा म्योजिन में विजिटर एक आकर्षक दो-मंजिली गेट से गुजरते हैं. ये इस ऐतिहासिक तीर्थस्थल का प्रवेश द्वार है. ये तीर्थस्थल एनीमे और वीडियो गेम के शौकीनों में भी लोकप्रिय है. पूरे साल हजारों व्यवसाय और स्टार्टअप संस्थापक समृद्ध भविष्य की प्रार्थना के लिए मंदिर में आते हैं. यह एक पुरानी परंपरा है जो आज भी जारी है. कांडा म्योजिन एक ऐसा तीर्थस्थल है जहां व्यवसाय और अलग-अलग समुदाय के लोग आते हैं. </p>

Buy Now on CodeCanyon