Surprise Me!

Muharram 2025: मातमी धुनों से गूंजा जयपुर, कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक होंगे ताजिये, देखें वीडियो

2025-07-06 259 Dailymotion

जयपुर। इमाम हुसैन की शहादत की याद में जयपुर शहर मातमी धुनों से गूंज उठा। रात 1 बजे बड़ी चौपड़ से निकला ताज़िए जुलूस जब इमामबाड़े पहुंचा तो वहां का माहौल गमगीन हो गया। शहरभर से लगभग 250 ताज़िए बड़ी चौपड़ पहुंचे। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही इंतजाम किए थे। जुलूस में शामिल अजादारों ने काले वस्त्र धारण किए हुए थे और या हुसैन की सदाओं के साथ नौहे और मातमी धुनों पर सीना ज़नी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। आज ताजियों को जयपुर रामगढ़ मोड के नजदीक कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।<br />

Buy Now on CodeCanyon