सिरोही@ पत्रिका. मानसून की दस्तक के साथ ही राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान का शनिवार को शुभारंभ हुआ। अभियान के तहत सिरोही के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर धरती मां को हरा-भरा करने का संकल्प लिया और आमजन को संदेश दिया। कार्यक्रम के तहत बालिकाओं, शिक्षकों व रुडीफ कार्मिकों ने स्कूल परिसर में विभिन्न किस्मों के 21 पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।