<p>देश भर में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई. बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं जलभराव होने से लोगों को बड़ी परेशानी भी हुई. जलभराव की वजह से कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कई जगहों पर सड़कों पर हुए जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा, इस वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में फिलहाल बारिश इसी तरह जारी रहने की संभावना है.</p>