<p>खंडवा: गुरु पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालु निशान यात्रा लेकर श्री दादाजी महाराज मंदिर पहुंच रहे हैं. बता दें कि 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. लेकिन इसके 1 सप्ताह पूर्व से ही श्रद्धालु निशान (कंधे पर ध्वज) लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं. प्रदेश के अन्य हिस्सों से करीब 300-400 किलोमीटर दूर से भक्त नंगे पांव चलकर मंदिर पहुंच रहें हैं. श्री दादाजी मंदिर ट्रस्ट के रोचक नागोरी ने बताया कि "निशान को गरिमापूर्ण ढंग से मंदिर लाया जाता है. निशान को फहराया नहीं जाता और रास्ते में किसी भी पड़ाव पर इसे नीचे जमीन पर नहीं रखा जाता है." अमरावती से निशान लेकर श्रद्धालुओं का जत्था खंडवा पहुंचा है. जिसको लेकर महंत शंकरलाल ने कहा, 10 साल से निशान लेकर दादाजी के मंदिर आ रहे हैं. हमारे क्षेत्र के जगन्नाथ स्वामी ने निशान लेकर आने की परंपरा शुरू की थी. उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हम इस बार 200 से अधिक लोग निशान लेकर आए हैं."</p>