पटना, बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी -रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने बयान से सनसनी पैदा कर दी है। दरअसल चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उनके मुताबिक वो एनडीए को मजबूत बनाने के लिए खुद विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, बीजेपी और एनडीए में उनके इस बयान को लेकर कन्फ्यूजन सा लग रहा है। जबकि विपक्षी दल चिराग पासवान के बयान को लेकर बीजेपी और एनडीए को घेर रहे हैं। <br /><br />#biharchunav, #assemblyelection, #chiragpaswan, #LJP-R, #chiragpaswandemand, #chiragpaswanstrategy, #ndaandnitishkumar, #बिहारचुनाव, #चिरागपासवान, #एनडीए