नई दिल्ली: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि "पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत पर चोट है। आतंकवाद की निंदा हमारा सिद्धांत होना चाहिए, सुविधा नहीं, अब नई विश्व व्यवस्था की जरूरत है।" अब इस पर भारत के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। <br /><br />#PMModi, #PMModiinBRICS, #ModiinBRICSSummit, #Pahalgam, #PahalgamTerror Attack<br />