यूपी एसटीएफ (UP STF )को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब उसने धर्मांतरण के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए, मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर छांगुर बाबा (Jamaluddin ur Changur Baba) को बलरामपुर (Balrampurसे गिरफ्तार किया है. इसका नाम तब सामने आया जब दो दिन पहले एक दर्जन से अधिक लोगों की घर वापसी की घटना हुई थी. एसटीएफ के मुताबिक इस पूरे नेटवर्क को विदेशों से फंडिंग मिल रही थी...और अब एटीएस को पुख्ता सुराग मिले हैं कि छांगुर बाबा ने अवैध धर्मांतरण के जरिये 100 करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाई है। इसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग और अन्य जगहों पर अवैध धर्मांतरण में होने की आशंका है...जिसको लेकरअब छांगुर बाब से ईडी ED भी पूछतांछ करेगा..लेकिन इस सब के बीच एक सवाल अभी तक बना हुआ है की फेरी वाले से कैसे बना 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक...जिसको हम इस वीडियो के जरिए आपको बताएंगे <br /> <br />#chhangurbaba #upconversionnews #UPSTF #UPPolice #conversion<br /><br />~PR.338~HT.408~ED.108~GR.124~