Surprise Me!

दादरी बीडीपीओ कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने मारा छापा, खाली मिली कुर्सियां... देखें Video

2025-07-07 6 Dailymotion

<p>चरखी दादरी: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने सोमवार सुबह दादरी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में छापेमारी की. औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में बने 9 कमरों के अंदर अधिकारियों व कर्मचारियों की कुर्सियां खाली मिलीं. वहीं, इसकी जानकारी तत्काल डीसी कार्यालय में दी गई और वहां से कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया. बता दें कि बीडीपीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण के लिए रोहतक से मुख्यमंत्री उड़नदस्ता सोमवार सुबह दादरी पहुंचा. यहां से गुप्तचर विभाग कर्मचारियों को साथ लेकर कोर्ट रोड स्थित बीडीपीओ कार्यालय में दबिश दी गई. टीम यहां सुबह 10:15 बजे पहुंची और वहां एक भी अधिकारी या कर्मचारी हाजिर नहीं मिला. </p><p>इसे भी पढ़ें : फसलें की तबाह, पेड़ उखाड़ा, खेत उजाड़े... वन्य प्राणी विहार से निकल गांव में आये हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात</a></p>

Buy Now on CodeCanyon