बिहार की राजधानी पटना में गोपाल खेमका के मर्डर पर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव के मुताबिक बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई, नालंदा में डबल मर्डर हो गया, सिवान में ट्रिपल मर्डर हो गया है, ऐसा लगता है बिहार में राक्षस राज आ गया है। इसके जवाब में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पलटवार किया है।<br /><br />#GopalKhemkamurdercase , #BiharAssemblyElections, #biharpolitics , #BiharNews , #RJDleaderTejaswiYadav , #ReturnofJungleRajinBihar , #CrimeinBihar , #BiharPolice , #PatnaPolice , #GoondaRajinBihar