अमरनाथ यात्रा जारी है, हर रोज सैंकड़ों लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं। इसी के चलते जम्मू के पुरानी मंडी में स्थित राम मंदिर से सोमवार को भी श्रद्धालुओं का छठा जत्था रवाना हुआ। यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु भोले बाबा के भजन गाते हुए निकले। श्रद्धालुओं के मुताबिक बाबा बर्फानी के दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। श्रद्धालु सुरक्षा व्यवस्था से भी काफी संतुष्ट दिखे।<br /><br />#AmarnathYatra2025, #AmarnathYatraNews, #amarnathyatranews, #Bababarfaniyatra, #jammuamarnathyatris, #amarnathtokencounter, #baltalyatra2025, #pahalgamyatratoken, #amarnathyatradevotees, #bambambhole