Surprise Me!

केरल: इडुक्की में जीप सफारी पर प्रतिबंध का विरोध, हादसे के बाद लगी थी रोक

2025-07-08 17 Dailymotion

<p>केरल के इडुक्की जिले में सैलानियों के लिए जीप सफारी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे वहां के लोगों में आक्रोश है. सोमवार को मजदूर यूनियनों ने कुमिली में सरकारी दफ्तरों तक मार्च निकाला और प्रतिबंध हटाने की मांग की. जिला प्रशासन ने मुन्नार में हाल में हुए हादसे के बाद प्रतिबंध लगाया है. हादसे में एक सैलानी की मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रतिबंध से उनका अस्तित्व खतरे में है. उनकी आजीविका पूरी तरह जीप चलाने पर निर्भर है. पूरे इडुक्की जिले में जीप सफारी के जरिये ही पर्यटन केंद्रों में घूमना होता है. प्रशासन ने कहा है कि प्रतिबंध अस्थायी है. अधिकारी जीप की फिटनेस और ड्राइवर के अनुभव की जांच करेंगे. इसके बाद जीप सफारी फिर शुरू हो सकती है. </p>

Buy Now on CodeCanyon