Surprise Me!

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले पर जादवपुर यूनिवर्सिटी की गेस्ट फैकेल्टी की प्रतिक्रिया

2025-07-08 2,621 Dailymotion

कोलकाता ( पश्चिम बंगाल ) : साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप पर जादवपुर यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कॉलर और गेस्ट फैकेल्टी शताब्दी दास ने कहा कि साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में जो घटना घटी है, वह बेहद दुखद है और इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं एक प्रोफेसर होने के नाते इसके लिए क्षमा मांगती हूं। जो लोग इस घटना में शामिल हैं, उनके लिए कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग करती हूं। सच्चाई क्या है, वह सामने आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी की इस घटना से कोई तुलना नहीं की जा सकती। जादवपुर यूनिवर्सिटी एकदम अलग संस्थान है। यहां के छात्र-छात्राओं में भाईचारा बना रहता है। एक महिला होने के नाते मैं कहूंगी कि किसी के साथ भी ऐसी घटना न हो। उन्होंने आगे कहा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में देश के अलग-अलग राज्यों से छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं। मैं एक फैकल्टी सदस्य होने के नाते यह कहना चाहती हूं कि जादवपुर यूनिवर्सिटी और अन्य यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह का डर नहीं होना चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं से कहूंगी कि यहां आइए, अच्छे से पढ़ाई करिए और डिग्री हासिल कीजिए। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस घटना में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें उचित सजा दी जाए और पीड़ित लड़की को जल्द न्याय मिले ।<br /><br />#JadavpurUniversity #SouthKolkataLawCollage #Kolkata #MamataBanerjee<br />

Buy Now on CodeCanyon