कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक कार्यक्रम में कहा कि, उन्हें स्वामी विवेकानंद की तरह हिंदू होने पर गर्व होता है। उनके मुताबिक "अगर आप चाहें तो निर्गुण ब्रह्म के विचार को अपना सकते हैं, बिना रूप, बिना गुण या बिना आकार के भगवान को मान सकते हैं। हिंदू धर्म आपको हर तरह का विकल्प देता है, मैं हिंदू हूं और मुझे हिंदू होने पर गर्व है।" जबकि सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, सलमान खुर्शीद ने यूपी के मुजफ्फरनगर में बयान दिया कि "कांग्रेस की जड़े मजबूत है, कभी-कभी फसल नहीं निकल पाती है, फसल को खाद और पानी भी देना पड़ता है, तब फसल निकलती है।", अब दोनों ही नेताओं के बयान पर राजनीति गरमाई हुई है।<br /><br />#ShashiTharoor, #CONGRESS, #ShashiTharoorHindu, #ShashiTharoorHinduism, #ShashiTharoorHinduvideo, #Salmankhurshid, #UPNews, #Congress, #KanwarYatra<br />