बेबाक भाषा के ख़ास प्रोग्राम में पत्रकार मुकुल सरल बता रहे हैं 9 जुलाई की आम हड़ताल के बारे में जिसमें मज़दूर, किसान और कर्मचारी एक साथ आकर मोदी सरकार को घेरने जा रहे हैं. इसमें बिहार का वोटबंदी का मुद्दा भी जुड़ गया है. क्या है हड़ताल की वजह और क्या हैं मांगें. देखिए बेबाक भाषा की रिपोर्ट.