महाराष्ट्र (Maharashtra)में मराठी भाषा (Marathi) को लेकर विवाद जारी है। मुंबई में हिंदीभाषी लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं पर राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा (BJP )सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए उन्हें बिहार आने की चुनौती दी जिस पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पलटवार किया है। ठाकरे ने भाजपा पर महाराष्ट्र विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी लड़ाई सरकार के खिलाफ है। <br /> <br />#rajthackeray #nishikantdubey #marathilanguage #निशिकांत_दुबे #राजठाकरे #आदित्यठाकरे #आदित्यठाकरे #बिहारवर्सेजमहाराष्ट्र #BJPvsShivSena #HindiControversy #aditya thackrey<br /><br />~HT.410~PR.338~