मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस बार उनके साथ उनका प्यारा सा बेटा भी नजर आया। ये मां-बेटे की जोड़ी सबका दिल जीतने में कामयाब रही। दिया ने एक ethnic-fusion लुक कैरी किया था जिसमें वह बहुत ही graceful और stylish लग रही थीं। उन्होंने ग्रीन और व्हाइट प्रिंटेड स्कर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने फूलों वाले डिजाइन की फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया था। दिया ने अपने लुक को beige कलर के बड़े से tote bag, tan gladiator sandals और classic sunglasses के साथ कंप्लीट किया।<br /><br /><br />#DiaMirza #MumbaiAirport #AirportLook #EthnicFusion #FloralBlouse #GreenSkirt #BollywoodStyle #CelebritySpotting #TravelFashion #ChicLook #GracefulStyle #MinimalMakeup #SoftWaves #IndianFashion #BollywoodActress #MomAndSon #ComfyLook #PrintedOutfit #NaturalBeauty #AirportVibes<br />