मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में एक शख्स ने कांवड़ पर थूक दिया। इस घटना के बाद कांवड़ियों ने इकट्ठा होकर हंगामा कर दिया। कांवड़ियों ने एक घर में घुसने की कोशिश भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मूकबधिर है और उससे साइन लैंग्वेज में पूछताछ की जा रही है।<br /><br />#Muzaffarnagar, #Muzaffarnagar spitting on Kavad, Kavad spitting, Muzffarnagar News,kanwar controversy,Muzaffarnagar Kanwar controversy, Man spits on Kanwar, Muzaffarnagar Kanwar incident, Kanwar pilgrims protest