Bihar Internship Scheme: युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹6000, जानें कैसे करें Online Apply | बिहार सरकार की इस नई 'प्रतिज्ञा योजना' का लाभ उठाने के लिए कौन से दस्तावेज़ हैं ज़रूरी और कौन कर सकता है आवेदन, जानिए इस वीडियो में। <br /> <br />बिहार के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना (Mukhyamantri Pratigya Yojana) के तहत अब राज्य के युवाओं को बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप (Internship) करने का शानदार मौका मिलेगा। इस योजना का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि इंटर्नशिप के दौरान सरकार की ओर से हर महीने 4000 से 6000 रुपये तक का स्टाइपेंड (Stipend) भी दिया जाएगा। <br />इस वीडियो में हमने विस्तार से बताया है कि यह प्रतिज्ञा योजना क्या है, जिसका पूरा नाम 'Promotion of Readiness, Awareness and Technical Insights for Guiding Youth Advancement' है। इस योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को 4000 रुपये, डिप्लोमा/ITI वालों को 5000 रुपये और ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट को 6000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। अगर किसी युवा का चयन बिहार से बाहर की कंपनी में होता है, तो उसे 3 महीने तक 2000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। <br />आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी? इस योजना के लिए पात्रता (Eligibility Criteria) क्या है? 18 से 25 साल के युवा इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? श्रम संसाधन विभाग द्वारा बनाए जा रहे ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा? इन सभी सवालों के जवाब हमने इस रिपोर्ट में दिए हैं। साथ ही, हमने उन सभी 8 ज़रूरी दस्तावेज़ों (Documents) की लिस्ट भी दी है जो आपको आवेदन के लिए तैयार रखने होंगे, जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता आदि। <br />About the Story: <br />This video provides a detailed guide on the new 'Mukhyamantri Pratigya Yojana' launched by the Bihar government under CM Nitish Kumar. It covers the scheme's benefits, including a monthly stipend of up to ₹6000 for interns, the eligibility criteria for youth aged 18-25, the online application process, and the list of required documents for registration. <br /> <br />#BiharInternshipScheme #NitishKumar #SarkariYojana #OneindiaHindi<br /><br />~ED.276~HT.408~GR.122~