Surprise Me!

विमान हादसा: 19 शवों के मानव अंगों का धार्मिक विधि से किया अंतिम संस्कार

2025-07-08 42 Dailymotion

पूरी दुनिया को झकझोर देने वाली अहमदाबाद की विमान दुर्घटना के बाद गुजरात सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मंगलवार को 19 मृतकों के मानव अंगों का धार्मिक विधि व पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया।<br /><br />हिंदू मृतकों के मानव अवशेषों को शास्त्रों के अनुरूप तो मुस्लिम समाज के एक मृतक के शव का मुस्लिम समाज की धार्मिक विधि के तहत अंतिम संस्कार किया।<br />दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान डीएनए पद्धति से की गई, और शवों को पहले ही परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान 26 शव ऐसे थे जिनके कुछ अवशेष रह गए थे। डीएनए मैच में जैसे-जैसे पहचान हुई उन्हें अलग से रख लिया गया।

Buy Now on CodeCanyon