बाराबंकी, यूपी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को बाराबंकी में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने आर्मी कैंट परिसर में नीम, पीपल और बरगद का पौधा रोपकर "तीन पेड़, एक उद्देश्य" कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर चल रहे इस अभियान के तहत जिले में आज से बड़े पैमाने पर पौधे लगाए जा रहे हैं।<br /><br />#TreePlantation #GreenInitiative #OneTreeOnePurpose #TreeForMother #GoGreen #AnandiBenPatel #Barabanki #PlantATree #SaveEnvironment