Surprise Me!

गुजरात: इनसाइड FPV कंपनी बना रही हाईटेक ड्रोन; मोर्टार, मिसाइल और ग्रेनेड से दुश्मन पर हमला करने में सक्षम

2025-07-09 0 Dailymotion

<p>गुजरात के सूरत में इनसाइड एफपीवी नाम की एक कंपनी ने भारतीय सेना के लिए हाईटेक ड्रोन तैयार किए हैं. आधुनिक तकनीक से लैस इस ड्रोन का नाम त्रिकाल मैक्स है. इसे सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मन के ठिकानों पर नजर रखने और उन पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये ड्रोन 55 डिग्री तापमान में भी दो घंटे तक काम कर सकता है और करीब 10 किलोग्राम तक की पेलोड क्षमता वाली छह हल्के वजन की मिसाइलें ले जाने में सक्षम है. कंपनी का कहना है कि आधुनिक युद्ध में ड्रोन अहम भूमिका निभाते हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' उनके बढ़ते महत्व को दिखाता है. </p>

Buy Now on CodeCanyon