<p>हिमाचल प्रदेश के 'पहाड़ों की रानी' शिमला में मानसून के मौसम में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है.इस गिरावट की असल वहज राज्य के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई बादल फटने की घटनाओं को माना जा रहा है, वहीं, ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि पर्यटन उद्योग का ये हाल बीते कई सालों से है. अधिकारी बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में होटल बुकिंग में आठ प्रतिशत की गिरावट आई है. हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने मंगलवार को अगले 24 घंटों में राज्य के आठ जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ की चेतावनी दी है.</p><p>मौसम विभाग के मुताबिक चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना में बाढ़ आ सकती है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. अधिकारियों के मुताबिक मानसून के बाद से राज्य में बाढ़ की 31, बादल फटने की 22 और भूस्खलन की 17 घटनाएं हुईं है. बाढ़ और बारिश की इन घटनाओं में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है.</p>