कानपुर DM-CMO विवाद; अब कुर्सी का तमाशा, एक पोस्ट पर 2 अधिकारी, सीएमओ दफ्तर में गजब का ड्रामा, हो सकती है एफआईआर DM Kanpur Nagar Yogi Adityanath Office #kanpurnews <br /> अंदरखाने की माने तो पूर्व सीएमओ हरि दत्त नेमी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डाले जाने की एफआईआर हो सकती है। नाम न छापने पर एक अफसर ने बताया कि हाईकोर्ट ने उनके निलंबन आदेश पर रोक लगाई है ज्वानिंग नहीं दी गई है। वह जबरन किसी के कार्यालय में घुसकर अफसर की कुर्सी पर नही बैठ सकते है। अगर ऐसा कुछ था भी तो उन्हें एडी हेल्थ या किसी सक्षम बडे अधिकारी को सूचित करना चाहिए था।