पटना, बिहार: बिहार में चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ विपक्षी दलों ने बुधवार को बिहार बंद किया। प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। राहुल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के दफ्तर तक रैली निकाली, जिसे सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही रोक दिया गया। इस दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। वही दूसरी तरफ, एनडीए के नेताओं ने कांग्रेस और आरजेडी के प्रदर्शन को फ्लॉप शो करार दिया है।<br /><br />#RahulGandhi, #Rahulinpatna #RahulGandhiBiharBandh, #BiharBandhNews, #RahulGandhiBihar, #BiharVoterListRevision, #RahulGandhiTejashwiYadav, #RahulGandhiBiharVoterListRevision, #बिहारबंद2025, #BIHARbandh2025
