Surprise Me!

IANS Exclusive: एक्टिंग, स्ट्रगल और नए प्रोजेक्ट्स पर Prachee Shah ने खोले राज

2025-07-09 1,050 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस प्राची शाह (Prachee Shah Paandya) ने हाल ही में मुंबई में IANS से एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि एक्टिंग मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक पैशन है। प्राची ने बताया कि कैसे उन्होंने क्लासिकल डांस और थिएटर से अपने सफर की शुरुआत की और फिर टीवी और फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने यह भी शेयर किया कि आने वाले दिनों में वो कुछ नए और चैलेंजिंग रोल्स करना चाहती हैं, जो उन्हें एक परफॉर्मर के तौर पर और भी निखारें। प्राची का मानना है कि आज की audience बहुत स्मार्ट है और वो content-driven performances को ज्यादा पसंद करता है।<br /><br />#Pracheeshah #bollywoodnews #celebrityspotted

Buy Now on CodeCanyon