अहमदाबाद. शहर के उत्तर पश्चिम जोन में मंगलवार से बुधवार तड़के तक सरखेज से जुहापुरा तक नेशनल हाईवे स्थित टाउन प्लानिंग (टीपी) रास्ते पर अवरोध वाले आठ धार्मिक निर्माणों को हटाया गया। महानगरपालिका और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह अभियान चला, जो आगामी कुछ दिनों तक चलेगा।