राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में बीते दो दिन से बारिश का दौर थोड़ा हल्का पड़ा है। हालांकि मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे बादलों के बीच चली हवाओं से मौसम खुशनुमा नजर आया। वहीं जयपुर सहित कई अन्य जिलों में आज सवेरे से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक-दो दिन में प्रदेश में फिर से बारिश का दौर सक्रिय होने की उम्मीद है।