छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों प्रकृति के अद्भुत नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच जंगलों में हरियाली अपने चरम पर है और इसी हरियाली में कीचड़ से सना एक बेहद दिलचस्प और मनमोहक दृश्य कैमरे में कैद हुआ है, हाथियों का पूरा परिवार, जिनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, कीचड़ में मस्ती करते नजर आए। यह नजारा ड्रोन कैमरे के ज़रिए रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया और वन विभाग के रिकॉर्ड में एक दुर्लभ दृश्य के रूप में देखा जा रहा है।