Surprise Me!

चुनाव आयोग के SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नहीं रुकेगा विशेष गहन पुनरीक्षण

2025-07-10 4 Dailymotion

नई दिल्ली: चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता और चुनाव आयोग.. दोनों तरफ की दलील सुनने के बाद SIR यानि विशेष गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। दरअसल SIR के विरोध में विपक्षों दलों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद इस पर रोक लगाने इंकार कर दिया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील बरुण कुमार सिन्हा ने इस सुनवाई की जानकारी दी। SC के इस फैसले से बीजेपी विपक्ष पर हमलावर है।<br /><br />#ElectionComission, #SUPREMECOURT, #BIHAR, #BiharSIRSupremeCourtHearing, #BiharVoterListRowHearing, #ElectionCommissiongetsrelief<br />

Buy Now on CodeCanyon