पन्ना, मध्य प्रदेश: एमपी के पन्ना में स्थित चौमुखनाथ महादेव मंदिर का अपना अलग ही महत्व है। पन्ना के सलेहा क्षेत्र में चौमुखनाथ महादेव मंदिर का इतिहास बेहद अनोखा है...इस अति प्राचीन मंदिर में भगवान शिव के चार मुख वाली प्रतिमा स्थापित है। प्रतिमा का हर मुख अलग-अलग रूप वाला है। चतुर्मुखी प्रतिमा में भगवान का एक मुख दूल्हे के वेश का है...तो दूसरा मुख अर्धनारीश्वर के रूप का है। जबकि तीसरा मुख भगवान के समाधि में लीन स्थिति का है और चौथा मुख भगवान के विषपान करने का है<br /><br />#chaumukhnathtemplepanna, #madhyapradesh, #sawan2024, #chaumukhnathmandirpanna, #chaumukhnathtemple, #pannanews, #asiescavation, #asichaumukhnathtemple, #pannamadhyapradesh