Balochistan bus attack: पाकिस्तान (Pakistan )के बलूचिस्तान (Balochistan) में बंदूकधारियों ने एक यात्री बस ( Bus ) पर हमला किया। उन्होंने पंजाब (Punjab ) प्रांत के 9 यात्रियों को बस से उतारा और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। यह दुखद घटना झोब इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। हमलावरों ने यात्रियों के पहचान पत्र देखने के बाद उन्हें क्वेटा से लाहौर (Lahore ) जा रही बस से उतारा।पाकिस्तान की जियो टीवी के अनुसार बलूचिस्तान में यह एक भयावह आतंकी वारदात है, जहां कालेटा से लाहौर जा रही एक यात्री बस को N‑40 मार्ग पर सशस्त्र हमलावरों ने रोक लिया। इसके बाद बंदूकधारियों ने बस में सवार यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की और पंजाब प्रांत से संबंध रखने वाले नौ पुरुष यात्रियों को चुनकर अगवा कर लिया। बाद में उनकी हत्या कर दी। <br /> <br />#PakistanBusAttack #BalochistanTerrorAttack #TerrorismInPakistan #JusticeForVictims <br />#PakistanAgainstTerrorism #Pakistan #BreakingNews #HindiNews #WorldNews #ShehbazSharif <br />#BalochInsurgency #OneindiaHindi<br /><br />~HT.410~PR.338~GR.125~ED.106~