<p>देवास: कालापाठा गांव में एक जंगली भालू दिखने से हड़कंप मच गया. लोग भालू का वीडियो बनाने लगे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भालू जंगल के रास्ते से रहवासी क्षेत्र में दाखिल होता दिखाई दे रहा है. लोग भालू-भालू चिल्ला रहे हैं. लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर भालू डर के चलते पेट्रोल पंप के पास सूने मकान में छिप गया. डरते भालू को देखने के लिए रहवासियों की भीड़ जमा हो गई. वहीं रहवासियों द्वारा भालू होने की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही देवास रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. जहां पानीगांव,जिनवानी, कन्नौद वन विभाग की टीम की मदद से करीब 3 घण्टे की मशक्कत के बाद भालू का सूने मकान से रेस्क्यू कर पकड़ा गया. जहां रेस्क्यू के बाद भालू को पानीगांव वन परिक्षेत्र लाया गया और पशु चिकित्सा की डॉक्टरों की टीम द्वारा मेडिकल चेकअप कर स्वस्थ होने पर खिवनी अभ्यारणय में सुरक्षित अन्य वन्य प्राणियों के बीच छोड़ दिया गया.</p>