युयुत्सु: वह कौरव जिसने धर्म के लिए अपने ही भाईयों का त्याग किया! कौन था कौरवों का 101वाॅं भाई <br /><br />महाभारत के युद्ध में एक ऐसा योद्धा भी था जो कौरवों का भाई होते हुए भी धर्म की राह पर चला। युयुत्सु, जो धृतराष्ट्र की दासी पुत्र था, कौरवों का 101वां भाई था। जब युधिष्ठिर ने धर्म की ओर से लड़ने का आह्वान किया, तो युयुत्सु ने अधर्म के विरुद्ध खड़े होने का निर्णय लिया। उसने कौरवों को समझाने और युद्ध रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन असफल रहा। अंततः, उसने धर्म की रक्षा के लिए पांडवों का साथ दिया। जानिए इस अनसुनी गाथा को विस्तार से।" <br /><br />यह कहानी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है मन्नु टीवी ऑफिशयल इसकी पुष्टि नहीं करता है <br /><br />#युयुत्सु #महाभारत_कथा #धर्म_युद्ध #कौरवों_का_101वां_भाई #महाभारत #युद्ध_की_गाथा #पौराणिक_कहानी #संस्कृति #धर्म_और_अधर्म #युधिष्ठिर #कौरव_विरुद्ध_पांडव #महाभारत_युद्ध #HinduMythology #shorts #mythologicalstory