बेबाक़ भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह चर्चा कर रही हैं संघ के मुखिया मोहन भागवत के उस बयान की जिसमें उन्होंने 75 की उम्र पूरा करने के बाद नेताओं के किनारे हो जाने की वकालत की है और इस टिप्पणी से उठे राजनीतिक बवाल पर भी निगाह डाली है।<br />#news #latestnews #newsanalysis #rssagenda #mohanbhagwat