बस्सी / कानोता/तूंगा. जयपुर जिले के बस्सी उपखण्ड की अरावली पर्वतमाला में हो रहे खनन कार्यों ने अब ग्रामीणों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। कानोता, तूंगा और राजाधौक क्षेत्रों की पहाड़ियों में 12 से अधिक स्थानों पर सैकड़ों खानों में धड़ल्ले से खनन हो रहा है।