Surprise Me!

Bihar Voter List विवाद को लेकर Mukhtar Abbas Naqvi ने दी प्रतिक्रिया

2025-07-12 0 Dailymotion

दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार में मतदाता सूची को लेकर चल रहे विवाद को लेकर कहा कि मतदाता सूची को लेकर या पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर जिस तरह का भ्रम पैदा करने की साजिश की गई है। उससे एक चीज साफ होती है कि इन सामंती सुल्तानों के जो सियासी सूरमा हैं इनकी पावर की जो प्रतिस्पर्धा दिखाई दे रही है वो पीक पर है। उसमें सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग भी काम कर रहे हैं। फर्जी मतदाताओं के मकड़जाल से मुक्ति मिलनी चाहिए। इसके अलावा तेजस्वी यादव के बैठक बुलाने पर तंज कसते हुए कहा कि आज बिहार हो या देश का और हिस्सा हो वो इस तरह की सामंती सियासत और विरासत के साथ नहीं खड़ी है। आज सियासत पैराशूट से कूदकर नहीं हो सकती। इसके अलावा मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अजित डोभाल के बयान पर भी नकवी ने प्रतिक्रिया दी।<br /><br />#BiharVoterList #VoterRollRevision #MukhtarAbbasNaqvi #ElectionIntegrity #FakeVoterExposé #TejashwiYadav #OperationSindoor #PoliticalPowerPlay <br />

Buy Now on CodeCanyon