सीकर, राजस्थान: सीकर शहर के जयपुर रोड़ पर बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को काटकर करीब 32 लाख रूपये कैश उड़ा लिए हैं। जिसके बाद पुलिस के कई बड़े अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। वहीं एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि एटीएम को पहले काटा और फिर 32 लाख 69 हजार रूपये चुरा लिए। चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी को भी उखाड़ लिया है। वहीं मैनेजर शक्ति सिंह ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। चोरों ने रात में इस घटना को अंजाम दिया है।<br /><br />#SikarATMRobbery #SBIRobbery #JaipurRoadHeist #ATMTheft #SikarCrime #PoliceInvestigation #CCTVTampering #32LakhRobbery #BreakingNews