मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर फैशन का जलवा देखने को मिला। अकसर सेलिब्रिटज को यूनिक फैशन स्टाइल के साथ एयरपोर्ट पर देखा जाता है और उनमें से ही एक कृति सेनन भी अपने एयरपोर्ट लुक के लिए काफी फेमस है वो हर बार एक नए लुक और ट्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर नजर आती हैं । इस बार भी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हमेशा अपने स्टाइल से लोगों को इम्प्रेस करने वाली कृति ने इस बार भी अपने एयरपोर्ट लुक से कम्फर्ट और फैशन का परफेक्ट Example दिया।<br /><br />#KritiSanon #AirportLook #MumbaiAirport #AirportFashion #CelebrityStyle #BlackJacket #MatchingTop #BlackPants #WhiteStripes #SportyLook #BlackShades #OpenHair #Smile #PhoneInHand #ComfortFashion #TrendyOutfit #BollywoodActress #StyleIcon #FashionGoals #CasualChic<br />