<p>फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के आगरा के बाह कस्बे के बिजौली गांव में रहने वाले दो मुस्लिम युवक ने धार्मिक सद्भाव और भगवान शिव में आस्था की मिसाल पेश की है. 25 वर्षीय साजिद और 22 वर्षीय सन्नी ने 125 किलो गंगा जल की कांवड़ लेकर शिव मंदिर बटेश्वर धाम के लिए निकल पड़े हैं. दोनों मुस्लिम युवक अपने साथियों के साथ इस बार कांवड़ यात्रा पर निकले हैं. वे वहां 14 जुलाई को भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. सनी खान ने कहा कि सोमवार रात्रि साढे़ 11 बजे कछला घाट से जल भरा है. 125 लीटर जल है, टोटल वजन 151 किलो. कब तक बटेश्वर पहुंचेंगे, इस सवाल के जवाब में उसने कहा कि मन में आस्था बना रखी है सोमवार को जल चढ़ाना है. सनी ने कहा 'हमें जाति धर्म से कोई मतलब नहीं है, हमारे भाई चारे से मतलब है.' साजिद और सनी इस वर्ष की कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले लाखों तीर्थयात्रियों में शामिल हैं. दोनों का कहना है कि वो पहली बार कांवड़ लेकर आए हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है, जिसमें श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर उसे भगवान शिव को समर्पित मंदिरों में चढ़ाते हैं.</p>