मुंबई: आईएएनएस के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्टर सावी ठाकुर ने अपने शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में अपने आने वाले सीन के बारे में बात की, जहां उनके रोल रुद्र को पता नहीं है कि असली गौरी लापता हो गई है और उसकी जगह एक नकली गौरी आ गई है, जबकि असली गौरी एक नौकरानी के रूप में है। वहीं, एक्टर ने अलग- अलग रोल में काम करने की इच्छा जताई, जैसे थ्रिलर और रोमांटिक कॉमेडी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके रोल के लिए तैयारी बहुत कम थी और उनका रोल रुद्र के साथ अच्छे से मैच होता है। उन्होंने हिन्दी-मराठी भाषा के विवाद के बारे में भी अपने विचार शेयर किए। एक्टर ने अनेकता में एकता को महत्व दिया।<br /><br />#SaviThakur #Actor #RishtoseBandhiGauri #TelevisionSerial #Gauri #Rudra #Hindi-MarathiRow #LanguageIssues #Maharashtra #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians<br />