एक देश एक चुनाव को लेकर संसदीय पैनल के सामने पेश हुए हैं देश के कुछ पूर्व मुख्य न्यायाधीश। पद पर रहते सरकार के खिलाफ न बोलने वाले इन मी लॉर्ड से लोकतंत्र के हित में कुछ बोलने की उम्मीद कम ही थी, इसलिए उन्होंने एक देश एक चुनाव की धारणा का विरोध तो न किया, लेकिन इस बात की चिंताएं और आशंकाएं ज़रूर जता दीं कि इस प्रक्रिया में चुनाव आयोग को बेलगाम अधिकार मिलने वाले हैं, जो ठीक न होगा। #news #latestnews #newsanalysis #dailynewsanalysis #newspaperanalysis #dailynewspaperanalysis #onenationoneelection #onoe #electioncommissionofindia #democracyinindia